पुरुषों में कौन से कैंसर सबसे आम हैं?


By Farhan Khan12, Jun 2024 01:25 PMjagran.com

कैंसर एक जानलेवा बीमारी

कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोग सहम जाते हैं। यह किसी एक अंग से शुरू होता है और धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित करने लगता है।

पुरुषों में होने वाले आम कैंसर

आज हम आपको बताएंगे कि पुरुषों में कौन से कैंसर सबसे आम है? जिनके बारे में हर पुरुष को पता होना चाहिए। आइए इसके बारे में जानें।

प्रोस्टेट कैंसर

यह प्रोस्टेट नामक ग्रंथि में होने वाला कैंसर है, जो कि टेस्टोस्टेरोन हार्मोन और स्पर्म प्रोडक्शन के लिए जिम्मेदार होती है।

हड्डियों में दर्द की समस्या

इससे जुड़े लक्षणों में यूरिन पास होने में परेशानी, पेशाब में रक्त आना और हड्डियों में दर्द की समस्या रहती है।

अंडकोष का कैंसर

पुरुषों में जब अंडकोष की कोशिकाओं में असामान्य रूप से वृद्धि होने लगती है, तो इसे वृषण या अंडकोष का कैंसर कहा जाता है।

अंडकोष में दर्द

इसके लक्षणों में अंडकोष में भारीपन, अंडकोष का मुड़ना, अंडकोष में दर्द होना इत्यादि शामिल है।

स्किन कैंसर

इस कैंसर में पुरुषों की त्वचा पर होने वाले तिल या मस्से के आकार में बदलाव देखने को मिलता है। स्किन कैंसर महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में ज्यादा होता है।

ओरल कैंसर

धूम्रपान करने या तंबाकू का सेवन करने वाले पुरुषों में ओरल कैंसर का जोखिम भी काफी रहता है। ऐसे में, होठों पर पर सफेद, लाल, भूरे या पीले रंग के धब्बे नजर आ सकते हैं।

ऐसे में पुरुषों को इन कैंसर की जानकारी जरूर होनी चाहिए। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

लीची के बीजों में छिपे हैं सेहत से जुड़े ये राज