हथेली की इन रेखाओं में छिपा है सरकारी नौकरी का योग


By Farhan Khan16, Sep 2023 11:44 AMjagran.com

हस्तरेखा शास्त्र

हस्तरेखा शास्त्र में हाथ की रेखाओं को देखकर व्यक्ति के भाग्य से जुड़ी बहुत-सी बातों का पता लगाया जा सकता है।

करियर संबंधित रेखाएं

व्यक्ति के हाथ में ही धन, प्रेम, यहां तक की करियर से संबंधित रेखाएं पाई जाती हैं।

सफलता

हर व्यक्ति को यह जानने के लिए उत्सुक रहता है कि वह अपने करियर में आगे कितनी सफलता प्राप्त करेगा। इसके लिए भी हस्तरेखा शास्त्र की मदद ली जा सकती है।

भाग्य रेखा

हस्तरेखा शास्त्र में भाग्य रेखा को बहुत ही महत्वपूर्ण रेखा माना गया है। यह रेखा आपके करियर से संबंधित होती है।

सूर्य रेखा

ऐसा माना जाता है कि यदि हाथ में एक ही सूर्य रेखा हो और वह रेखा हृदय रेखा को काटते हुए मस्तिष्क रेखा तक जा रही हो। तो ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना अधिक रहती है।

दो समानांतर सूर्य रेखाएं

यदि किसी व्यक्ति की हथेली में दो समानांतर सूर्य रेखाएं हों, तो ऐसा माना जाता है कि यह इन लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहती है।

नौकरी और संपत्ति

साथ ही इनके आए के कई स्रोत होते हैं और यह लोग नौकरी और संपत्ति आदि में काफी धन कमाते हैं।

छोटी सूर्य रेखा

जिस व्यक्ति के हथेली में सूर्य रेखा छोटी हो और हृदय रेखा से पहले ही रुक जाए, तो ऐसे लोगों को जीविका के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

नाखून से जानें अपनी पर्सनैलिटी का राज