कुछ दवाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें अल्कोहल के साथ मिलाकर लेने से शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़ने लगते हैं। आइए जानते हैं कि किन दवाओं को अल्कोहल के साथ नहीं मिलाना चाहिए?
अध्ययन के अनुसार, कई दवाएं ऐसी हैं जिसे अल्कोहल में मिलाकर खाने से ज्यादा नींद या बेहोशी की समस्या होने लगती है। इससे शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ने लगता है।
कई बार लोग डिप्रेशन के लक्षण को कम करने के लिए एंटी-डिप्रेसेंट्स दवा लेते हैं। यह ब्रेन में सेरोटोनिन को बढ़ाकर मूड को अच्छा रखता है। वहीं, इस दवा को अल्कोहल के साथ खाने पर अनिद्रा की समस्या होने लगती है।
ये दवाएं चिंता जैसे विकारों को कम करने के लिए खाई जाती है। इस दवा को अल्कोहल के साथ लेने से बेहोशी और श्वसन की समस्या बढ़ जाती है।
इस दवा का उपयोग सिजोफ्रेनिया जैसी समस्याओं का उपचार करने में किया जाता है। इस दवा को अल्कोहल के साथ लेने पर चक्कर और अनिद्रा की समस्या हो सकती है।
कई दवाएं ऐसी होती हैं जो ब्लड को थक्का बनने से रोकती हैं। इसे अल्कोहल के साथ लेने पर ब्लीडिंग की समस्या बढ़ जाती है। इससे कई तरह की परेशानियां होने लगती हैं।
दर्द की समस्या होने पर कुछ दवा ली जाती है। इसे अल्कोहल के साथ लेने पर नर्वस सिस्टम की एक्टिविटी तेज हो जाती है। जिसकी वजह से सांस लेने की समस्या होने लगती है।
डायबिटीज की दवाएं शुगर लेवल के कंट्रोल करने में मदद करती हैं। वहीं, इन दवाओं को अल्कोहल के साथ लेने पर शुगर लेवल बढ़ जाता है, जिसकी वजह से चक्कर आने जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
इसलिए अल्कोहल के साथ इन दवाओं को लेने से बचें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ