Vitamin-D की कमी का सामना करते हैं ये लोग


By Ashish Mishra02, Feb 2024 02:00 PMjagran.com

विटामिन की जरूरत

शरीर को हेल्दी रखने के लिए विटामिन की जरूरत होती है। कई बार शरीर में पोषक तत्वों के अभाव में विटामिन की कमी होने लगती है।

खानपान पर ध्यान देना

सेहत का अच्छा बनाए रखने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। विटामिन की कमी को पूजा करने के लिए पोषक युक्त चीजों को खाना चाहिए।

ऑफिस में काम करने वाले

अक्सर लोग 8-9 घंटे ऑफिस में बैठकर काम करते रहते हैं। ऐसे लोगों को पर्याप्त मात्रा में धूप नहीं मिल पाती है। जिसके चलते शरीर में विटामिन-डी की कमी होने लगती है।

डार्क स्किन वाले लोग

जिन लोगों की स्किन डार्क होती है उनके अंदर विटामिन-डी की कमी होती है। इन लोगों को ऊपरी लेयर पर मेलेनिन मौजूद होने के चलते कालापन होने लगता है।

बुजुर्ग लोग

50 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों में विटामिन-डी की कमी होने का खतरा ज्यादा रहता है। उम्र बढ़ने के साथ ही शरीर में विटामिन, प्रोटीन और कैल्शियम कम होने लगता है।

सूर्य की रोशनी

इसमें सबसे ज्यादा मात्रा में विटामिन-डी होता है। रोजाना सुबह उठने के बाद कम से कम 20-30 मिनट तक धूप में टहलना चाहिए। इससे पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी मिलती है।

मछली का सेवन करना

शरीर में विटामिन-डी की कमी होने पर डाइट में मछली को शामिल करें। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी पाया जाता है।

फल और ड्राई फ्रूट्स का सेवन

इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन-डी होता है। रोजाना संतरे का जूस ड्राई फ्रूट्स खाने से विटामिन-डी की कमी पूरा होने लगती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

अपने वैलेंटाइन वीक को ऐसे बनाएं खास