अक्सर लोगों को लौंग खाना बेहद पसंद होता है। इसका प्रभाव ग्रह दोष पर भी पड़ता है। आइए जानते हैं कि लौंग खाने से कौन से ग्रह मजबूत होते हैं?
कई बार व्यक्ति ग्रह दोष का सामना करता रहता है। इससे जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे दूर करने के लिए उपाय करना चाहिए।
कुंडली में ग्रह को मजबूत करने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं। वहीं, लौंग खाकर भी ग्रह को मजबूत कर सकते हैं।
लौंग का संबंध शनि ग्रह से होता है। लौंग खाने से जातक पर शनि ग्रह का शुभ प्रभाव पड़ने लगता है। इसके साथ ही, कार्य में आ रही बाधा भी दूर होने लगती है।
कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए लौंग का सेवन कर सकते हैं। इसे खाने से मंगल ग्रह का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है।
शिवलिंग पर 40 दिनों लौंग अर्पित करने से जीवन में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव नहीं पड़ता है। इसके साथ ही, नकारात्मकता दूर होने लगती है।
पूजा-पाठ करते समय गुलाब के फूलों के साथ मां लक्ष्मी के सामने 2 लौंग अर्पित करें। ऐसा करने से धन लाभ और कारोबार में तरक्की होती है।
अगर आप किसी कार्य से बाहर जा रहे हैं, तो मुंह में 2 लौंग रखकर निकलें। ऐसा करने से कार्य में सफलता मिलती है और पहले से रुके हुए काम भी होने लगते हैं।
ग्रहों को मजबूत करने के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ