इन टीमों ने जीते हैं सर्वाधिक टी 20 मैच, भारत है टॉप पर


By Amrendra Kumar Yadav04, Dec 2023 03:09 PMjagran.com

भारत और आस्ट्रेलिया सीरीज में भारत ने बनाया रिकॉर्ड

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी 20 सीरीज में भारत ने 4-1 से कब्जा किया और इस सीरीज के दौरान के भारतीय टीम ने सर्वाधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया।

किस टीम ने जीते कितने मुकाबले जीते

इस आर्टिकल में बात करेंगे कि किस टीम ने कितने टी 20 मैच जीते हैं। इस लिस्ट में भारत टीम टॉप पर है, वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर है।

इंडिया है टॉप पर

भारत ने अब तक कुल 214 टी20 मैच खेले हैं और 137 में जीत दर्ज की है। भारत का टी 20 मैचों में सर्वाधिक 64.01 प्रतिशत जीत का है।

पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर

वहीं पाकिस्तान की टीम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 225 टी 20 मैच खेले और 135 में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान का विनिंग प्रतिशत 59.73 है।

दक्षिण अफ्रीका तीसरे स्थान पर

इस लिस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है। अफ्रीका की टीम ने अब तक 171 टी 20 मैच खेले हैं और 95 में जीत दर्ज की है। अफ्रीका की टीम का विनिंग प्रतिशत 55.55 प्रतिशत है।

आस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया ने बराबर टी 20 मुकाबले जीते हैं, हालांकि आस्ट्रेलिया ने 182 मैचों में ये मुकाम हासिल किया है। आस्ट्रेलिया का विनिंग प्रतिशत 52.12 प्रतिशत है।

इंग्लैंड का पांचवा स्थान

वहीं इस लिस्ट में इंग्लैंड की टीम पांचवे स्थान पर है। इंग्लैड ने 157 टी20 मैच खेले हैं और 92 में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड का विनिंग प्रतिशत 51.97 प्रतिशत है।

श्रीलंका की टीम छठे स्थान पर

श्रीलंका की टीम ने 180 टी 20 मैच खेले हैं और 79 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। श्रीलंका का विनिंग प्रतिशत 52.77 है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Ind vs Aus: भारत ने 4-1 से जमाया सीरीज पर कब्जा, यह युवा खिलाड़ी बना प्लेयर ऑफ द सीरीज