World Cup 2023: किस टीम ने कितनी बार जीता विश्व कप का खिताब?


By Amrendra Kumar Yadav12, Oct 2023 06:04 PMjagran.com

विश्व कप

चार साल में आयोजित होने वाला यह टूर्नामेंट क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट हैं। इस खिताब को जीतना हर टीम का सपना होता है।

कौन टीम कितनी बार जीती

ऐसे में बताएंगे कि कौन सी टीम कितनी बार विश्व कप को जीतने में सफल रही। इसके साथ ही किस टीम ने सर्वाधिक बार यह खिताब अपने नाम किया। आपको बता दें कि अब तक 6 टीमें विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में कामयाब रहीं हैं।

वेस्टइंडीज दो बार बनी चैंपियन

विश्व कप की शुरूआत साल 1975 से हुई थी। पहले विश्व कप का खिताब वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया। इसके बाद साल 1979 में हुए विश्व कप में भी वेस्टइंडीज की टीम अजेय रही और खिताब अपने नाम किया। दो बार की विश्व विजेता टीम 2023 के विश्व कप में क्वालिफाई नहीं कर सकी।

भारत दौ बार चैंपियन

साल 1983 में हुए विश्व कप में भारत ने विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज को पराजित कर इतिहास रच दिया। कपिल देव की अगुवाई में भारत ने फाइनल मैच में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराया। इसके बाद भारत को दोबार विश्व कप जीतने में 28 साल का इंतजार करना पड़ा। साल 2011 में भारत ने श्रीलंका को फाइनल में 6 विकेट से मात दी।

आस्ट्रेलिया ने 5 बार किया खिताब अपने नाम

आस्ट्रेलिया सर्वाधिक बार विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही। आस्ट्रेलिया ने खिताब को 5 बार जीता है। आस्ट्रेलिया ने साल 1987, 1999, 2003, 2007 व 2015 का विश्व कप अपने नाम किया।

पाकिस्तान ने एक बार जीता

पाकिस्तान की टीम एक बार इस ट्रॉफी को उठाने में सफल रही है। साल 1992 में आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व कप में पाकिस्तान ने इमरान खान की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 22 रन से मात दी।

श्रीलंका ने 1 बार जीता खिताब

इसके बाद साल 1996 में हुए विश्व कप में श्रीलंका ने इस ट्रॉफी को उठाया। अर्जुन रणतुंगा की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को 7 विकेट से मात दी। इस मैच में अरविंद डी सिल्वा ने 107 रनों की पारी खेली व 3 विकेट भी चटकाए।

इंग्लैंड ने 1 बार जीता

इंग्लैंड को विश्व कप का खिताब जीतने में काफी लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा। साल 2019 के विश्व कप में ईयोन मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने विश्व कप जीता। यह मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। हालांकि मैच टाई होने फिर सुपर ओवर में भी टाई होने के बाद इस मुकाबले में चौके और छक्कों के आधार पर जीत तय हुई।

पढ़ते रहें

स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

रोहित के शतक जड़ते एक साथ टूटे कई रिकॉर्ड्स, सचिन जैसे दिग्गज पीछे