कमर पतली करने के लिए कौन सा योगासन करें?


By Farhan Khan16, Apr 2024 11:00 AMjagran.com

फिट रहना एक चुनौती

हर कोई चाहते हैं, उसका शरीर एकदम फिट रहे। आज के समय में हर कोई फिट रहने में लगा रहा है।

गलत खान-पान

शरीर को स्वस्थ रखने के लिए आपको अपना ध्यान रखना जरूरी होता है। काफी लोग गलत खान-पान की वजह से अपने शरीर पर ध्यान नहीं दे पाते हैं।

करें ये योगासन

इसके चलते आपकी कमर का कमरा हो जाता है। आपको कुछ योगासन को करना बताते है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

भुजंगासन करें

आपको रोजाना भुजंगासन को सुबह के समय करना चाहिए। शरीर में लचकता आती है और आपकी कमर भी पतली हो जाती है।

अकड़न होगी दूर

अगर आपके शरीर में अकड़न हो गई है, तो उसको भी ठीक करने में आपकी काफी ज्यादा मदद करता है।

नौकासन करें

नौकासन आपको रोजाना करना चाहिए। अगर आप इसे करते हैं, तो आप खुद को मोटापे से कई ज्यादा दूर रख सकते हैं।

रीढ़ की हड्डी के लचीलेपन में सुधार

आपके शरीर को मजबूत बनाने में ये आपकी काफी मदद भी करता है। रीढ़ की हड्डी के लचीलेपन को सुधारने में भी फायदेमंद है।

चतुरंग दंडासन करें

चतुरंग दंडासन के फायदे को करना काफी ज्यादा आसान होता है। इससे आपकी कमर को पतला किया जा सकता है।

अगर आप भी कमर को पतला करना चाहते हैं तो योगासन जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com  

ये लोग भूलकर भी न पिएं मेथी दाना का पानी