आगामी 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। अक्षय कुमार की ओएमजी 2 और सनी देओल की गदर 2।
इनको लेकर दर्शकों में काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर किसके जलवे रहेंगे, आने वाले समय में पता चलेगा।
बात ओएमजी की करें तो स्टार अभिनेता अक्षय कुमार को इसके लिए 35 करोड़ रूपये मिले हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम को क्रमशः 5 करोड़ और 3 करोड़ रुपये मिले हैं।
मीडिया में छपी एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया है कि किस अभिनेता को कितनी रकम मिली है।
गदर 2 के स्टार एक्टर सनी देओल को फिल्म के लिए 20 करोड़ रूपये मिलें हैं और अमीषा पटेल और सिमरत कौर को क्रमशः 60 लाख और 80 लाख रुपये मिले हैं।
करीब 22 साल बाद सनी देओल एक बार फिर से तारा सिंह के किरदार में वापसी करते नजर आएंगे।
हालांकि दोनों फिल्मों को लेकर फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गदर 2 और ओएमजी 2 की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड और स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोनों फिल्मों की ओपनिंग अच्छी रहने वाली है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com