स्मार्टफोन आज के दौर में आम जीवन की अहम हिस्सा है। देश में 5 जी सर्विस भी शुरू हो चुकी है।
आज के दौर में फोन कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं, लेकिन पहले ये फोन काफी भारी भरकम और मोटे होते थे।
दुनिया के पहले मोबाइल फोन का निर्माण मार्टिन कूपर नाम के एक शख्स ने किया था। पहला फोन 1973 में आम जनता को सौंपा गया था।
भारत में पहली बार मोबाइल हैंडसेट का उपयोग जुलाई 1995 में किया गया था।
उस समय पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम से मोबाइल कॉल पर बात की थी।
भारत में फोन आने से एक साल पहले 1994 में दुनिया का पहला स्मार्टफोन आईबीएम सिमॉन की सेल शुरू हो गई थी।
आईबीएम सिमॉन काफी हैवी स्मार्टफोन था, ना तो इसमें कोई कर्व्ड डिस्प्ले था और ना ही इसमें कोई कैमरा था।
इसकी कीमत करीब 900 डॉलर थी, यानी भारतीय मुद्रा में 73610 रुपये थी।