भारत में कब आया था पहला मोबाइल हैंडसेट?


By Abhishek Pandey25, Nov 2022 12:25 PMjagran.com

स्मार्टफोन

स्मार्टफोन आज के दौर में आम जीवन की अहम हिस्सा है। देश में 5 जी सर्विस भी शुरू हो चुकी है।

स्मार्ट फीचर

आज के दौर में फोन कई सारे स्मार्ट फीचर्स से लैस हैं, लेकिन पहले ये फोन काफी भारी भरकम और मोटे होते थे।

दुनिया का पहला फोन

दुनिया के पहले मोबाइल फोन का निर्माण मार्टिन कूपर नाम के एक शख्स ने किया था। पहला फोन 1973 में आम जनता को सौंपा गया था।

भारत में कब आया फोन

भारत में पहली बार मोबाइल हैंडसेट का उपयोग जुलाई 1995 में किया गया था।

मोबाइल कॉल पर बात

उस समय पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ज्योति बसु ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम से मोबाइल कॉल पर बात की थी।

दुनिया का पहला स्मार्टफोन

भारत में फोन आने से एक साल पहले 1994 में दुनिया का पहला स्मार्टफोन आईबीएम सिमॉन की सेल शुरू हो गई थी।

आईबीएम सिमॉन

आईबीएम सिमॉन काफी हैवी स्मार्टफोन था, ना तो इसमें कोई कर्व्ड डिस्प्ले था और ना ही इसमें कोई कैमरा था।

कीमत

इसकी कीमत करीब 900 डॉलर थी, यानी भारतीय मुद्रा में 73610 रुपये थी।

इस महीने आएगा जियो का दमदार फोन, जानें डिटेल्स