भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज खेला जाएगा।
इस सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों को 1-1 जीत हासिल हुई है और सीरीज अभी बराबरी है, ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए आज करो या मरो का मुकाबला देखने को मिलेगा।
भारतीय टीम ने पहला मुकाबला 8 विकेट से जीता था, दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत मिली थी। ऐसे में आज भारतीय टीम मुकाबले को जीतने के लिए पूरी कोशिश करेगी।
इससे पहले भारतीय टीम टी20 सीरीज में 2-1 से कब्जा जमाया है, सूर्यकुमार के बाद के एल राहुल अब सीरीज फतह कर इतिहास रचना चाहेंगे।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यह मुकाबला बोलैण्ड पार्क में खेला जाएगा, भारतीय समयानुसार यह मुकाबला 4 बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, इस सीरीज में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, आकाशदीप को मौका दिया गया है।
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध आखिरी बार सीरीज साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में जीती थी। सीरीज जीतकर राहुल इतिहास दोहरा सकते हैं।
वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम अपने देश में लाज बचाने की कोशिश करेगी। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM