क्रिकेट में तीन ही स्टंप क्यों होते हैं? जानें


By Farhan Khan20, Oct 2023 06:47 PMjagran.com

वनडे वर्ल्ड कप

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है।

कितने स्टंप्स

लेकिन, क्‍या आप जानते हैं कि क्रिकेट में 3 स्‍टंप्‍स के बजाय 2 या 4 स्‍टंप्‍स का इस्‍तेमाल क्‍यों नहीं होता है?

2 ही स्टंप्स

हालांकि इसके इतिहास की बात करें तो एक समय तक क्रिकेट में सिर्फ 2 स्‍टंप्‍स का ही इस्‍तेमाल होता था। दोनों स्‍टंप्‍स के बीच की दूरी भी काफी रखी जाती थी।

आउट होने का पता नहीं चलता था

दो स्टंप्स में दिक्कत यह था कि इससे गेंद दोनों स्‍टंप्‍स के बीच से निकल जाती थी और बल्लेबाज के आउट होने का पता ही नहीं चलता था।

जॉन स्मॉल

दरअसल, तब लंपी स्टीवंस ने जॉन स्मॉल को लगातार तीन गेंद फेंकीं, जो दोनों स्टंपों को मारने के बजाय बीच से गुजर गईं।

तीसरा स्टंप

इसी के बाद तीसरे यानी मिडिल स्‍टंप की जरूरत महसूस की। इस तीसरे स्टंप को मिडिल स्टंप कहा जाता है, जो कि साल 1775 में पेश किया गया था।

इंग्लैंड

आप में से ज्‍यादातर लोग जानते होंगे कि क्रिकेट का रोमांचक खेल इंग्लैंड ने शुरू किया था। आधिकारिक तौर पर पहला क्रिकेट मैच साल 1877 में खेला गया था।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी