WTC Final : अश्विन को प्लेइंग इलेवन से क्यों रखा गया बाहर? जानिए


By Farhan Khan10, Jun 2023 02:54 PMjagran.com

फाइनल मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड के द ओवल में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शुरू हो चुका है।  

रविचंद्रन अश्विन

हालांकि इस चैंपियनशिप में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर और दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली।

रोहित शर्मा

टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभाल रहे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा पर सवाल उठने लगे कि आखिर रोहित ने ऐसा क्यों किया।

सुलगता सवाल

आज हम इसी सवाल को जवाब देंगे कि अश्विन का चयन क्यों नहीं हुआ? जो गेंदबाज लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान करता आया है।

कंडिशंस

इस मुकाबले में टॉस के बाद जब अश्विन को बाहर करने की वजह पूछी गई तो उन्होंने बताया कि ये एक मुश्किल फैसला था लेकिन कंडिशंस के चलते उन्हें ऐसा करना पड़ा।

टीम की जरूरत

रोहित ने आगे कहा कि अश्विन मैच विनर हैं और सालों से वो हमें मैच जिताते आ रहे हैं लेकिन हमें टीम की जरूरतों को ध्यान में रखना पड़ता है।

छठा मौका

हालांकि ये लगातार छठा मौका है जब अश्विन को इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट मैच में अंतिम 11 में जगह नहीं दी गई।

टेस्ट सीरीज

अश्विन को 2021–22 में हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी एक भी मैच में खेलना का मौका नहीं मिला था।  

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सस्ती फ्लाइट से लें भारत के इन शहरों में घूमने का मजा