हिंदू धर्म में शिव जी और पार्वती की पूजा करने से जीवन के सारे कष्ट दूर होते हैं। भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा विधि-विधान से करने पर सभी संकट दूर होते हैं।
सोमवार और प्रदोष व्रत के दिन शिव जी की पूजा का विशेष महत्व है, इस दिन शिवजी का जलाभिषेक किया जाता है। इन दिनों में शिवजी का रुद्राभिषेक किया जाता है।
शिवलिंग पर कुछ चीजें अर्पित करने से सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है, काले तिल शिवलिंग पर अर्पित करने से बहुत से लाभ होते हैं।
शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने के लिए 7 काले तिल शिवलिंग पर अर्पित करें और फिर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना करें। ऐसा करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
काले तिलों के उपाय करने से शनि दोष से मुक्ति मिलती है। साथ ही राहु-केतु दोष से भी छुटकारा मिलता है।
शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सौभाग्य में वृद्धि होती है।
हर महीने पड़ने वाली शिवरात्रि पर शिवलिंग पर काले तिल अर्पित करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में सफलता मिलती है।
काले तिल को दूध में मिलाकर पीपल पर चढ़ाने से जीवन में खुशहाली आती है। यह उपाय करने से बुरे वक्त से छुटकारा मिलता है।
धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com