सनातन धर्म में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व का विशेष महत्व है।
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।
भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दिन लड्डू गोपाल की उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।
ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि गोपियों को श्रीकृष्ण इतने प्रिय क्यों थे।
गोपियाँ श्रीकृष्ण की बाल-सुलभ क्रीड़ाओं और वंशी बजाने के कारण उनसे प्रेम करती थीं।
ये सभी विवाहित महिलाएं थीं और उनका प्रेम निश्छल था। वैसा ही कृष्ण का भी था।
एक जगह श्रीकृष्ण गोपियों के संबंध में कहते हैं कि उन गोपियों का मन मेरा मन हो गया है; उनके प्राण, उनका जीवन सर्वस्व मैं ही हूँ।
अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com