होटल्स में क्यों नहीं होती है 13 वीं मंजिल और 13 नंबर का कमरा?


By Abhishek Pandey15, Oct 2022 05:16 PMjagran.com

होटल में नहीं होता 13 नंबर

दुनिया में कई होटल हैं जो कि 12 वें फ्लोर के बाद के फ्लोर को 13 नंबर देने से घबराते हैं। या कई होटल में 13 नंबर का कमरा नहीं मिलेगा।

लिफ्ट में नहीं मिलेगा 13 नंबर

साथ ही आपको होटल की लिफ्ट में 12 के बाद 13 नंबर नहीं लिखा मिलेगा।

अनलकी

जिसका कारण दुनिया के कई देशों में 13 नंबर को अनलकी माना जाता है।

भूत-प्रेत

कई जगहों पर 13 नंबर को भूत-प्रेत से जोड़कर भी देखा जाता है।

ट्रिस्कायडेकाफोबिया

इस डर को ट्रिस्कायडेकाफोबिया कहते हैं। इस रोग से ग्रसित लोगों को 13 नंबर देखकर डर लगता है।

नहीं होता 13 नंबर

यही कारण है कि होटल मालिक 13 नंबर के कमरे और फ्लोर देने से कतराते हैं।

स्किप कर दिया जाता 13 नंबर

वैसे देखा जाए तो 12 मंजिल से ज्यादा मंजिल की इमारत से असल में 13वीं मंजिल गायब नहीं हो सकती है। बस 13 नंबर स्किप कर दिया जाता है।

जानिए क्या होती है VIP सुरक्षा कैटेगरी ?