रोज डे पर आखिर क्यों दिया जाता है गुलाब जानिए


By Farhan Khan05, Feb 2023 07:16 PMjagran.com

वैलेनटाइन वीक

वैलेनटाइन वीक की शुरुआत रोज-डे से होती है, जो हर साल 7 फरवरी को सेलीब्रेट किया जाता है।

प्यार का इजहार

रोज-डे एक ऐसा दिन है, जब लोग अपने पार्टनर को रोज देकर प्यार का इजहार करते हैं।

गुलाब का फूल ही क्यों ?

गुलाब का फूल हर उम्र और हर वर्ग के लोगों को आकर्षित करता है, खासतौर से लड़कियों को लाल गुलाब बहुत भाता है।

भीनी खूशबू

गुलाब के फूल जितने खूबसूरत होते हैं, उतनी ही भीनी इसकी खूशबू होती है इसलिए गुलाब के फूल को अपनी फीलिंग्स एक्प्रेस करने का प्रतीक माना जाता है।

इमोशन्स से जुड़ाव

गुलाब प्यार, पैशन और इमोशन्स से जुड़ा हुआ माना जाता है, जिसकी खासियत यह होती है कि इसे देकर आप सामने वाले को एहसास दिलाते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

रिश्ते को बेहतर

रिश्ते को बेहतर करने के लिए भी गुलाब दिया जा सकता है।

स्पेशल फील कराना

किसी को स्पेशल महसूस कराने के लिए गुलाब एक शानदार विकल्प माना जाता है।

क्या आप ढूंढ पाएंगे इस तस्वीर में छिपी दो बिल्लियां, कीजिए ब्रेन एक्सरसाइज