दिनभर में 10 हजार कदम क्यों चलने चाहिए?


By Amrendra Kumar Yadav16, Jan 2024 02:24 PMjagran.com

मॉर्निंग वॉक है जरूरी

हमारी सेहत के लिए टहलना बहुत जरूरी होता है, इससे कई बीमारियों से बचाव होता है और सेहत दुरूस्त रहती है। शरीर को स्वस्थ और फिट रखने के लिए टहलना बहुत जरूरी है।

कितनी देर टहलें

एक्सपर्ट के मुताबिक, हर किसी को रोजाना करीब 10,000 कदम चलना चाहिए। रोजाना 10,000 कदम चलने से एक्टिव रहेंगे।

वजन कम करने में सहायक

रोजाना 10,000 कदम चलने से कैलोरीज बर्न होती है। ज्यादा कैलोरी बर्न होने से वजन कम करने में आसानी मिलती है।

शरीर रहता है एक्टिव

आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग एक्सरसाइज आदि नहीं कर पाते हैं जिससे सुस्ती बनी रहती है, ऐसे में रोजाना 10,000 कदम चलने से शरीर एक्टिव और स्वस्थ रहता है।

नींद की समस्या में सहायक

कई लोगों को नींद न आने की शिकायत होती है, ऐसे में रोजाना वॉकिंग करने से इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। इससे आसानी से नींद आएगी।

दिल की सेहत रहती है दुरुस्त

रोजाना 10,000 कदम चलने से दिल की सेहत दुरुस्त रहती है, वॉकिंग करने से दिल संबंधी बीमारियों का खतरा कम होता है।

मांसपेशियां और हड्डियां रहती हैं दुरुस्त

रोज करीब 10,000 कदम चलने से मांसपेशियां और शरीर हड्डियां सही रहती है, इससे गठिया जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है।

हेल्दी डाइट का करें सेवन

शरीर को स्वस्थ रखन के लिए वॉकिंग के साथ-साथ हेल्दी डाइट भी बहुत जरूरी है, डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करें जिससे पोषक तत्वों की पूर्ति होती रहे।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

सफेद पड़ रहे होंठ? हो सकती है यह बीमारी