पानी की बोतल पर क्यों बनाई जाती हैं लकीरें?


By Abhishek Pandey16, Nov 2022 06:30 PMjagran.com

पानी की बोतल

घर के बाहर जब भी प्यास लगती है, आमतौर पर हम सभी लोग तुरंत पानी की बोतल खरीद लेते हैं।

बोतल पर लकीरें

अक्सर आपने देखा होगा की पानी की बोतलों पर लकीरें बनी रहती हैं।

बोतल की सुरक्षा

असल में बोतल पर बनी ये लकीरें बोतल की सुरक्षा के लिए होती हैं, क्योंकि बोतल हार्ड प्लास्टिक से नहीं बनी होती है।

सॉफ्ट प्लास्टिक

ये बोतलें सॉफ्ट प्लास्टिक से बनी होती हैं, यदि बोतल पर ये लकीरें न हों तो बोतल फट भी सकती है।

बोतल को मजबूत बनाने में सहायक

यह लकीरें बोतलों को थोड़ा मजबूत बनाकर फटने से बचाती हैं।

बोतल का डिजाइन

इसके अतिरिक्त कुछ अन्य भी कारण होते हैं, जिन्हे ध्यान में रखकर बोतल का डिजाइन किया जाता है।

Room Heaters: सर्दियों में चाहिए फटाफट गर्मी तो अभी लाइए ये रूम हीटर