आखिर नेपाल में क्यों होते हैं इतने विमान हादसे ? 10 साल में 11 प्लेन क्रैश


By Farhan Khan18, Jan 2023 01:31 PMjagran.com

पोखरा हवाई अड्डा

15 जनवरी की सुबह विमान ने पोखरा हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी, जिसमें 68 यात्रियों समेत चार क्रू मेंबर सवार थे।

खतरनाक घाटी में गिरा

लैंडिंग के महज 10 सेंकड पहले ही विमान क्रैश हो गया और वह सीधा येती नदी की खतरनाक घाटी में जाकर गिरा, जो कि पोखरा हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था।

पांच भारतीय

दुर्घटना स्थल से अब तक 68 शवों को निकाला जा चुका है और बाकी 4 शवों की तलाशी की जा रही है, जिसमें पांच भारतीय भी थे।

11 घातक विमान दुर्घटना

नेपाल में औसतन एक साल में एक विमान हादसे का शिकार जरूर होता है, जिसने 2010 के बाद से, लगभग 11 घातक विमान दुर्घटनाओं को देखा है।

तारा एयर विमान क्रैश

आखिरी विमान हादसा पिछले साल 29 मई को हुआ था, जिसमें तारा एयर नामक एक विमान क्रैश हो गया था।

मस्तंग जिला

ये विमान हादसा नेपाल के मस्तंग जिले में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 22 यात्रियों की मौत हो गई थी।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़

नेपाल में विमान हादसों का सबसे बड़ा कारण ऊंचे-ऊंचे पहाड़ है।

लैंडिंग के समय बैलेंस

नेपाल में एक तरफ खाई तो दूसरी तरफ रनवे है। यहीं कारण है लैंडिंग के समय विमान को काफी बैलेंस रखना पड़ता है।

संकरी घाटियां

यहां कई ऊंची-ऊंची चोटियों के बीच संकरी घाटियां हैं, जहां कई बार विमानों को मोड़ने में काफी कठिनाई आती है, जिस कारण विमान हादसे का शिकार हो जाते है।

तेनजिंग-हिलेरी हवाईअड्डा

रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के लुकला के पूर्वोत्तर क्षेत्र में तेनजिंग-हिलेरी हवाईअड्डा, दुनिया का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा है।

खेसारी लाल यादव की हीरोइन मणि भट्टाचार्य के सुपर हॉट लुक्स