झाड़ू से न झाड़े बिस्तर, छा जाएगी कंगाली


By Farhan Khan19, Jan 2024 04:58 PMjagran.com

झाड़ू से जुड़े वास्तुशास्त्र

झाड़ू लगाने से जुड़ी कई बातें ज्योतिष शास्त्र में बताई गई हैं। जिसमें झाड़ू कब लगानी चाहिए, कैसे लगानी चाहिए, कब लगाने से बचना चाहिए और झाड़ू कहां रखनी चाहिए आदि शामिल है।  

झाड़ू को बिस्तर पर घुमाएं या नहीं

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि झाड़ू को बिस्तर पर घुमाना चाहिए या नहीं घुमान चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।  

झाड़ू बिस्तर पर लगाना

बिस्तर पर झाड़ू न लगाने का वैज्ञानिक कारण बहुत ही सरल है। झाड़ू को साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

आ सकती है गंदगी

ऐसे में अगर वही झाड़ू आप बिस्तर पर लगाते हैं तो झाड़ू की गंदगी बिस्तर पर आ सकती है।  

खाते समय गंदगी

इसके अलावा बिस्तर पर बैठते उठते या सोते समय या फिर खाने खाते समय वही गंदगी आपके मुंह में जा सकती है।

हो सकते हैं बीमार

इससे आप बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए वैज्ञानिक तर्क यह कहता है कि झाड़ू को बिस्तर पर नहीं रखना चाहिए।

बिस्तर पर घुमाना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक झाड़ू को बिस्तर पर घुमाने या लगाने से बीमारी घर में आती है।

मां लक्ष्मी का प्रतीक

जिस बिस्तर पर झाड़ू घुमाई जाती है उस बिस्तर पर सोने वाला व्यक्ति बीमार पड़ जाता है। झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक मानते हैं।  

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com 

शिवलिंग पर कर रहे हैं अभिषेक, इस दिशा में करें मुंह