आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन दुबई में 19 दिसंबर को किया गया, जिसमें पहली बार 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली किसी प्लेयर पर लगी।
ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस की बोली 20 करोड़ रुपये के पार पहुंची। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा।
कुछ ही देर बाद मिचेल स्टार्क ने उनका रिकॉर्ड तोड़ा। मिचेल को केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
मिचेल स्टार्क अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं।
वहीं ट्रेविस हेड को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपने खेमे में शामिल किया। हालांकि उन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपए रखा था।
ऐसे में आज हम आपको यह बताएंगे कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में इतना महंगा क्यों खरीदा गया।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के वनडे वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 8 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने विश्व कप 2023 फाइनल में अपने 10 ओवर के स्पैल में 3/34 के आंकड़े के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
ट्रेविस हेड ने 6 वर्ल्ड कप मैचों में 127.51 के स्ट्राइक रेट से 329 रन बनाए थे। वहीं वो अब तक 64 वनडे मैचों में 42.73 के एवरेज से 2393 रन बना चुके हैं।