ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का फिल्म को लेकर एक बयान आया है।
ऐसे में सिद्धार्थ ने फिल्म को लेकर क्या कुछ कहा है, इसके बारे में जानते हैं इस आर्टिकल के जरिए। इसके लिए सिद्धार्थ ने एक वीडियो जारी किया है।
सिद्धार्थ ने फिल्म को लेकर कहा कि यह फिल्म आपको देशभक्ति और गर्व से भर देगी। गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले सिनेमाघरों में फिल्म का आनंद ले सकते हैं।
सिद्धार्थ ने कहा कि यह फिल्म आपको भारतीय होने पर गर्व करने का अवसर देती है, इसलिए इसे देखा जाना चाहिए।
निर्देशक के मुताबिक, यह फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म बालाकोट स्ट्राइक से प्रेरित है।
फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म को और भी बेहतरीन बनाती है, इसमें ऋतिक, दीपिका के अलावा अनिल कपूर, करण ग्रोवर ने रोल अदा किया है।
इस साल की यह बड़ी फिल्म है, इसे बनाने में करीब 250 करोड़ का बजट लगा है। इसके गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं।
फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है, अभी तक के आंकड़ो के मुताबिक एडवांस बुकिंग में फिल्म करीब 4 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com