भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा, जिसका पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा।
इस मैच में टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी जबकि न्यूजीलैंड की कमान टॉम लैथम के हाथों में होगी।
भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका का वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, ऐसे में अब वो न्यूजीलैंड को हराना चाहेगी।
न्यूजीलैंड की टीम 34 साल से इंतजार कर रही है कि भारतीय सरजमीं पर वह वनडे सीरीज जीत सके।
इन 34 सालों में भारत में न्यूजीलैंड ने 6 वनडे सीरीज खेली है, लेकिन एक बार भी वह विजेता नहीं बन सकी।
न्यूजीलैंड ने भारत में आखिरी वनडे सीरीज 2017-18 में खेली थी, जहां उसे 1-2 की शिकस्त सहनी पड़ी थी।
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 113 वनडे खेले गए हैं, जिसमें दोनों के बीच आंकड़ों में कड़ी टक्कर देखने को मिली।
भारतीय टीम ने जहां 55 वनडे जीते हैं, वहीं कीवी टीम ने 50 मैचों में जीत दर्ज की है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सात मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला जबकि एक मैच टाई रहा।