इन ट्रिक्स की मदद से फोन में क्लिक करें DSLR जैसी फोटो


By Mahak Singh05, Nov 2022 04:40 PMjagran.com

स्मार्टफोन

एक अच्छी फोटो लेने के लिए जरूरी नहीं कि आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन होना चाहिए।

महंगे स्मार्टफोन

अक्सर देखा जाता है कि लोग महंगे स्मार्टफोन खरीद लेते हैं, फिर भी अच्छी तस्वीरें क्लिक नहीं कर पाते हैं।

ट्रिक्स

अगर आप अपने फोन से अच्छी फोटो क्लिक करना चाहते हैं तो आपको कुछ ट्रिक्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

कैमरा लेंस

हमेशा याद रखें कि फोटो क्लिक करने से पहले लेंस को साफ करना चाहिए, इससे अच्छी फोटो क्लिक होती है।

ग्रिड लाइन

अच्छी फोटो के लिए फोन की ग्रिड लाइन की मदद से फोटो क्लिक करनी चाहिए, इसके लिए आपको फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर 3*3 ग्रिड ऑप्शन को ओपन करना होगा।

रोशनी

अच्छी फोटो के लिए हमेशा पर्याप्त रोशनी में फोटो क्लिक करें।

पोर्ट्रेट मोड

फोन में पोर्ट्रेट मोड ऑन करने से बैकग्राउंड ब्लर हो जाता है, इसके मदद से DSLR जैसी फोटो क्लिक की जा सकती है।

Youtube पर ट्रोलिंग से बचने में ये तरीके होंगे मददगार