भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कई महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए।
आरोप है कि बृजभूषण ने महिला पहलवानों के साथ यौन उत्पीड़न सहित मानसिक उत्पीड़न किया है और कई खिलाड़ियों के साथ मिलकर साजिश भी रची।
देश के कई बड़े पहलवानों, कॉमनवेल्थ गेम्स की पदक विजेता विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और अंशु मलिक ने बृजभूषण और कुश्ती संघ के खिलाफ मोर्चा खोला रखा है।
बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के गोंडा के रहने वाले एक दबंग नेता है, जो 6 बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं और कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं।
बृजभूषण 11 सालों से कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष हैं और इससे पहले भी कई विवादों में घिरते रहे हैं।
बृजभूषण शरण का नाम बाबरी विध्वंस मामले में भी सामने आया था। उन पर ढांचे को गिराने में शामिल होने का आरोप था।
बृजभूषण ने पिछले साल ही राज ठाकरे को अयोध्या में न घुसने देने की धमकी दी थी।
रांची में अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में बृजभूषण ने मंच पर ही एक पहलवान को थप्पड़ जड़ दिया था।