भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने 29 जनवरी को शैफाली वर्मा की अगुवाई में आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का खिताब हासिल कर इतिहास रच दिया है।
इतिहास में पहली बार महिला टीम ने विश्व कप का खिताब हासिल किया। जिसमें इन 5 खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।
सौम्या तिवारी ने 37 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रनों की पारी खेली।
भारतीय महिला टीम की अंडर-19 विश्व कप जीत में गोनगाडी त्रिशा हीरो बनकर उभरी। इन्होनें 29 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली।
तितस साधू ने 4 ओवर फेंकते हुए 1.50 की इकॉनमी रेट से 2 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोका।
भारतीय स्पिनर अर्चना देवी ने फाइनल में 2 अहम विकेट चटकाए और इंग्लैंड की टीम को बैकफुट पर धकेल दिया।
भारतीय महिला टीम की जीत की रियल हिरोइन बनकर उभरी पार्शवी चोपड़ा ने फाइनल मैच में 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 3.25 रहा।