हर साल संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैप्पीनेस की रिपोर्ट जारी की जाती है। इस बार भी जारी की गई।
इस बार भी फिनलैंड को पहला स्थान मिला है। फिनलैंड को छठी बार पहला स्थान मिला है।
यह वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट का 10वां साल है। हालांकि इस रिपोर्ट में टॉप 20 में कोई एशियाई देश जगह नहीं बना पाया है।
इस रिपोर्ट में देशों को पिछले तीन साल के जीवन के मूल्यांकन के आधार पर रैंक किया गया है। इसमें साल 2020 में 2022 तक का डेटा लिया गया।
अगर इस रिपोर्ट में भारत की रैंकिंग की बात करें तो इस बार सुधार देखने को मिला। भारत इस बार 126 वीं रैंक पर हैं।
अगर हम टॉप 10 खुशहाल देश की बात करें तो इसमें 2. डेनमार्क, 3. आइसलैंड, 4. इजरायल और 5वें नंबर पर नीदरलैंड है।
वहीं 6. स्वीडन, 7. नॉर्वे, 8. स्विट्जरलैंड, 9. लक्जमबर्ग और 10वें नंबर पर न्यूजीलैंड है।
फिनलैंड की खुशहाली का राज यह है कि वहां बेहतर हेल्थ, बेहतरीन शिक्षा और शानदार लाइफस्टाइल है।
लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com