हंसने के हैं फायदे, लंबे समय तक जवां रहने के साथ नींद की समस्या भी होगी दूर


By Priyanka Singh07, Oct 2022 03:29 PMjagran.com

लंबे समय तक रहेंगे जवां

हरदम हंसने और खुश रहने वाले लोग अन्य लोगों की तुलना में लंबे समय तक युवा बने रहते हैं। हंसने से चेहरे की मांसपेशियों की अच्छी एक्सरसाइज हो जाती है जिससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं पड़ती।

नींद न आने की समस्या होती है दूर

हंसने की वजह से मांसपेशियों की एक्सरसाइज के साथ ही वो रिलैक्स भी होती हैं। इससे शरीर कई प्रकार के दर्द से दूर रहता है। हंसने से नींद न आने की समस्या भी होती है दूर।

बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

कई रिसर्च से भी यह साबित हो चुका है कि हंसने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, जिससे शरीर रोगों से बचा रहता है और आप लंबे समय तक स्वस्थ बना रहता है।

मिलती है तनाव से मुक्ति

हंसने-हंसाने से दिमाग पर भी पॉजिटिव असर पड़ता है। हंसने से याद्दाश्त मजबूत रहती है। जो लोग बहुत ज्यादा हंसते हैं वो तनाव से कोसों दूर रहते हैं।

पॉजिटिव रहते हैं आप

हंसने से शरीर में एंडोर्फिन नामक हार्मोन रिलीज होता है जिससे व्यक्ति दिन भर पॉजिटिव रहता है। यह हार्मोन् मूड फ्रेश करने में मददगार है।

हंसना दिमाग के लिए अच्छा

हंसने के कारण दिमाग पर बहुत ही सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। हमेशा हंसते रहने से याद्दाश्त मजबूत होती है। इसके अलावा जो लोग बहुत ज्यादा हंसते है उनके अंदर तनाव हार्मोन का काफी कम स्तर देखा गया है।

किचन में मौजूद इन नेचुरल चीज़ों के इस्तेमाल से पाएं ग्लोइंग स्किन