टीबी के इन 9 चेतावनी के संकेतों को नजरअंदाज न करें


By Ruhee Parvez24, Mar 2023 01:36 PMjagran.com

दो हफ्ते या ज्यादा दिनों तक लगातार खांसी होना

अगर खांसी लगातार 15-20 दिनों तक रहती है, तो आपको बिना समय बर्बाद किए फौरन टीबी की जांच करवानी चाहिए।

खांसने पर खून या बलगम आना

यह भी टीबी का एक और खतरनाक संकेत है। इस संकेत के दिखने का मतलब है कि आपके फेफड़े इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।

कमजोरी लगना

एक आप बिना वजह कई दिनों तक खांसी और बुखार के साथ कमजोरी महसूस करते रहते हैं। तो यह ट्यूबरक्लोसिस का संकेत भी हो सकता है।

थकावट महसूस होना

ऊर्जा की कमी महसूस होने के साथ भयानक थकावट लगना भी इसी बीमारी का लक्षण है।

वजन कम हो जाना

अचानक काफी वजन गिर जाना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है।

भूख न लगना

टीबी के मरीजों की भूख खत्म हो जाती है और कई घंटे कुछ न खाने पर भी उनका खाना खाने का दिल नहीं चाहता।

हल्का बुखार रहना

टीबी के मरीजों को अक्सर रात के समय बुखार आता है। अगर आप भी इस तरह के संकेतों का अनुभव कर रहे हैं, तो बिना देर किये डॉक्टर को दिखाएं।

रात में पसीना आना

टीबी के कई लक्षणों के बीच लोगों को इस एक लक्षण पर खास ध्यान देना चाहिए।

सांस लेने में तकलीफ

श्वसन से जुड़ी कई बीमारियों में सांस लेने में दिक्कत आना एक आम संकेत होता है। क्योंकि टीबी मुख्यतौर पर फेफड़ों को ही प्रभावित करती है, इस लक्षण का दिखने का मतलब है कि फेफड़ों की सेहत खराब हो रही है।

दो मुंहे बालों से ऐसे पाएं छुटकारा