अगर खांसी लगातार 15-20 दिनों तक रहती है, तो आपको बिना समय बर्बाद किए फौरन टीबी की जांच करवानी चाहिए।
यह भी टीबी का एक और खतरनाक संकेत है। इस संकेत के दिखने का मतलब है कि आपके फेफड़े इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
एक आप बिना वजह कई दिनों तक खांसी और बुखार के साथ कमजोरी महसूस करते रहते हैं। तो यह ट्यूबरक्लोसिस का संकेत भी हो सकता है।
ऊर्जा की कमी महसूस होने के साथ भयानक थकावट लगना भी इसी बीमारी का लक्षण है।
अचानक काफी वजन गिर जाना भी इस बीमारी का संकेत हो सकता है।
टीबी के मरीजों की भूख खत्म हो जाती है और कई घंटे कुछ न खाने पर भी उनका खाना खाने का दिल नहीं चाहता।
टीबी के मरीजों को अक्सर रात के समय बुखार आता है। अगर आप भी इस तरह के संकेतों का अनुभव कर रहे हैं, तो बिना देर किये डॉक्टर को दिखाएं।
टीबी के कई लक्षणों के बीच लोगों को इस एक लक्षण पर खास ध्यान देना चाहिए।
श्वसन से जुड़ी कई बीमारियों में सांस लेने में दिक्कत आना एक आम संकेत होता है। क्योंकि टीबी मुख्यतौर पर फेफड़ों को ही प्रभावित करती है, इस लक्षण का दिखने का मतलब है कि फेफड़ों की सेहत खराब हो रही है।