आज यानी 21 नवंबर का दिन देश और दुनिया के इतिहास में काफी अहम माना जाता है, इस दिन का टेलीविजन से खास नाता है।
हर साल 21 नवंबर को पूरी दुनिया में टेलीविजन दिवस मनाया जाता है, साल 1966 में 21 नवंबर को संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया का पहला टेलीविजन फोरम आयोजित किया था।
हमारे देश में टीवी सिर्फ जरूरत नहीं बल्कि मनोरंजन का भी एक हिस्सा है, जब लोगों के पास मोबाइल फोन नहीं था तो लोग अपने मनोरंजन के लिए टीवी देखा करते थे।
टेलीविजन शब्द ग्रीक भाषा से लिया गया है, टेली शब्द का अर्थ दूर और लातिन शब्द विजन का अर्थ है देखना।
इलेक्ट्रिक टेलीविजन से पहले दुनिया में मैकेनिकल टेलीविजन हुआ करता था, पहला इलेक्ट्रिक टेलीविजन अमेरिकी आविष्कारक फिलो टेलर फार्न्सवर्थ ने साल 1927 में बनाया था।
बक्से, कार्ड और पंखे की मोटर से बना दुनिया का पहला टीवी स्कॉटलैंड के जॉन लोगी बेयर्ड ने 1924 में बनाया था।
टीवी का दूसरा नाम इडियट बॉक्स ( Idiot Box) है, यह नाम इसलिए दिया गया क्योंकि टीवी लोगों का मनोरंजन करता है और उन्हें लंबे समय तक जोड़े रखता है।
स्कॉटिश आविष्कारक बेयर्ड 3 जुलाई 1928 को रंग संचरण का प्रदर्शन करने वाले पहले व्यक्ति थे, वहीं 1930 में पहला कमर्शियल चार्ल्स जेनकिंस के टेलीविजन प्रोग्राम पर आया था।
कलर टीवी का वर्ष 1904 में एक जर्मन आविष्कारक द्वारा पेटेंट कराया गया था।
भारत में सबसे पहले टेलीविजन 15 सितंबर 1959 को दिल्ली में एक्सपेरिमेंटल ट्रांसमिशनके तहत आया था।