क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब अंपायर कौन था?


By Farhan Khan20, Jul 2024 01:12 PMjagran.com

अंपायर की आवश्यकता

क्रिकेट के खेल में नियम और कायदे के साथ-साथ अंपायर की भी जरूरत होती है। खेल का पूरा दारोमदार इन्हीं पर टिका होता है।

अंपायरिंग से बनाया इतिहास

इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे अम्पायर हुए, जिन्होंने अपने डिसीजन से कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाएं, वहीं कुछ बेहद खराब अंपायर भी साबित हुए।

इतिहास का सबसे खराब अंपायर

आज हम आपको एक ऐसे अंपायर के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपनी अंपायरिंग से पूरे क्रिकेट जगत को शर्मसार कर दिया। आइए इस अंपायर के बारे में जानें।

स्टीव बकनर

हम आपको वेस्टइंडीज के प्लेयर स्टीव बकनर के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने आगे चलकर अंपायर बनने का मौका मिला।

अंपायरिंग करियर

स्टीव ने अपने अंपायरिंग के करियर में 130 टेस्ट में 128 बार और 208 वनडे में 182 बार अंपायरिंग की।

सचिन तेंदुलकर के नहीं बने कुछ शतक

कहा जाता है कि सचिन तेंदुलकर के कुछ शतक न बनने में स्टीव का ही हाथ रहा। इस दौरान उन्होंने शतक के नजदीक पहुंचने पर उन्हें गलत आउट करार दिया।

2008 के सिडनी टेस्ट मैच में गलत अम्पायरिंग

2008 के सिडनी टेस्ट मैच में भी स्टीव ने बेहद गलत अंपायरिंग की। भारत के लिए इन्होंने सबसे खराब अंपायरिंग की। जिसमें इन्होंने इतिहास रचा।

मिला स्लो डेथ उपनाम

स्टीव बकनर को उनके गलत फैसले देने के चलते उन्हें स्लो डेथ का उपनाम भी मिला था। इस पर उन्होंने अपना खेद व्यक्त किया था।

स्टीव बकनर को क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब अंपायर के नाम से जाना जाता है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

हार्दिक पांड्या की पूर्व पत्नी नताशा स्टेनकोविक की नेटवर्थ जानें