Ind vs Eng: यशस्वी और बुमराह का जलवा कायम, बनाया यह रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav19, Feb 2024 01:14 PMjagran.com

भारत बनाम इंग्लैंड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह कमाल कर रहे हैं।

भारत 2-1 से आगे

सीरीज में अब तक खेले गए 3 मैचों में भारत 2-1 से आगे है, पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी और फिर अगले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की।

यशस्वी जायसवाल ने जड़े दो दोहरे शतक

इस सीरीज में यशस्वी जायवाल दो दोहरे शतक लगाकर रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। रनों के मामले में यशस्वी के आस-पास भी कोई खिलाड़ी नहीं है।

यशस्वी ने बनाए 545 रन

यशस्वी जायसवाल ने अब तक खेले गए 3 मैचों में 109 की औसत से 545 रन बनाए हैं, इस दौरान यशस्वी ने 22 छक्के भी लगाए हैं।

बेन डकेट और ओली पोप

सीरीज में सर्वाधिक रनों की बात करें तो यशस्वी के बाद इंग्लिश बल्लेबाज बेन डकेट और ओली पोप हैं जिन्होंने क्रमशः 288 और 285 रन बनाए हैं।

शुभमन गिल हैं चौथे स्थान पर

वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं, शुभमन इस सीरीज में अब तक 252 रन बना चुके हैं।

बुमराह ने चटकाए हैं सर्वाधिक विकेट

वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस सीरीज में सर्वाधिक विकेट चटकाए हैं, बुमराह ने अब तक इस सीरीज में 17 विकेट लिए हैं।

टॉम हार्टली हैं दूसरे स्थान पर

वहीं विकेट लेने के मामले में इंग्लैंड के स्पिनर गेंदबाज टॉम हार्टली दूसरे स्थान पर हैं, हार्टली ने अब तक इस सीरीज में 16 विकेट चटकाए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में यशस्वी जायसवाल और जसप्रीत बुमराह कमाल कर रहे हैं। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 500 विकेट, तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड