इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसी टेस्ट में भारतीय युवा बल्लेबाज ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।
भारतीय युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू मैच में शतक जड़कर अनोखा कारनामा अंजाम दिया।
यशस्वी ने वेस्टइंडीज की सरजमी वो कारनामा कर दिखाया, जो आज तक सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी भी न कर सके।
यशस्वी ने भारत के बाहर जाकर अपने डेब्यू मैच में शतक जड़ा। वह ऐसे पहले भारतीय ओपनर बन गए है, जिन्होंने वेस्टइंडीज में डेब्यू मैच में ही शतक ठोका।
हालांकि 1971 में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज में डेब्यू किया था, लेकिन पहले मैच में शतक जड़ने में नाकाम रहे थे।
2011 में विराट कोहली ने भी विंडीज जमीन पर डेब्यू किया था लेकिन शतक नहीं लगा पाए थे।
एशिया के बाहर भारत की तरफ से पहले विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड रोहित-यशस्वी की जोड़ी ने बनाया।
दोनों बल्लेबाजों के बीच 200 रन से पार की साझेदारी हुई।
इससे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर-चेतन शर्मा (213 रन vs इंग्लैंड, 1979) के नाम था।