स्ट्रेस को खुद से भगाना है दूर, करें ये योगासन


By Amrendra Kumar Yadav12, Oct 2023 09:07 AMjagran.com

स्ट्रेस

दिनभर काम का बोझ और अन्य समस्याओं की वजह से स्ट्रेस की समस्या होने लगती है।

गंभीर समस्या

इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गंभीर समस्या का रूप ले सकती है।

लाइफस्टाइल में बदलाव

ऐसे में इस समस्या से बचने के लिए लाइफस्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करके इसकी समस्या को कम किया जा सकता है।

योग का सहारा

इससे बचने के लिए कुछ योगासन का सहारा ले सकते हैं। इन योगासन से स्ट्रेस की समस्या दूर होती है।

वृक्षासन

इसे करने के लिए व्यक्ति को पेड़ की तरह सीधा खड़ा होना होता है। इसे करते वक्त दोनों हाथ ऊपर होते हैं और एक पैर घुटने की ओर मुड़ा होता है।

मकरासन

इसे करने के लिए व्यक्ति को मगरमच्छ की तरह पेट के बल जमीन पर लेटकर दोनों हाथों को सिर के पास रखना होता है।

स्ट्रेस से दिलाए राहत

इस आसन को करने से दिमाग शांत होता है और स्ट्रेस से राहत मिलती है।

बालासन

इसे करते समय शरीर लेटे हुए शिशु की तरह होता है। इसे करने से स्ट्रेस दूर होता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

सुबह करें ये 6 काम, दिनभर नहीं आएगी सुस्‍ती