ये योग करने से दिमाग होगा अल्बर्ट आइंस्टीन से भी तेज


By Farhan Khan14, Nov 2024 02:38 PMjagran.com

याददाश्त और एकाग्रता में कमी

आजकल भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मानसिक रूप से शांत रहना हर किसी के बहुत मुश्किल है। जिसके चलते हमारी याददाश्त और एकाग्रता में कमी आने लगती है।

करें ये योगासन

अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में ये योगासन करने से आपका दिमाग आइंस्टीन से भी तेज हो सकता है।

बकासन करें

बकासन करने से हाथों का संतुलन बनाने के लिए कलाई, बांह, पीठ का ऊपरी हिस्सा और कंधे में भी ताकत बढ़ती है।

शीर्षासन करें

शीर्षासन करने से ब्रेन तक ब्लड पहुंचता है। इस आसन को हैंडस्टैंड भी कहा जाता है। यह हमारे ब्रेन को भी स्वस्थ रखता है

पाचन तंत्र में सुधार

इसे सभी आसनों का राजा भी कहा जाता है। यह आपके शरीर से तनाव को भी बाहर करता है और पाचन तंत्र में सुधार करता है।

पद्मासन करें

इसे कमल मुद्रा आसन भी कहा जाता है। यह हमारी मांसपेशियों के तनाव को कम करके दिमाग की सेहत में सुधार करता है।

पादहस्तासन करें

एकाग्रता बढ़ाने के लिए इस आसन से बेहतर कोई आसन नहीं है। इसे करने से पेट की चर्बी भी कम होती है।

तेज होती है याददाश्त

इस आसान से हमारा ब्रेन एक्टिव होता है और उसमें ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिससे हमारी याददाश्त तेज होती है।

लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Jasmine Bhasin के ये ट्रेंडी सूट पहनकर दिखेंगी पटाका