मन को शांत और टेंशन फ्री रखने में ये 5 योगासन हैं बेहद कारगर


By Priyanka Singh10, Oct 2022 03:13 PMjagran.com

भुजंगासन

भुजंगासन शरीर को कई तरीकों से फायदा पहुंचाने वाला आसन है। पेट की चर्बी कम करने से लेकर कमर दर्द और यहां तक कि मानसिक शांति दिलाने में भी ये आसन बेहद कारगर है।

सेतुबंधासन

ब्रिज पोज यानी सेतुबंधासान। इस आसन के अभ्यास से भी न सिर्फ शरीर बल्कि दिमाग भी चुस्त-दुरुस्त रहता है। सुबह थोड़ी देर इसे करें फिर देखें कैसे आप पूरे दिन चार्ज रहते हैं।

उत्तानासन

उत्तानासन करते वक्त अपर से लेकर लोअर मतलब पूरी बॉडी की अच्छी-खासी स्ट्रेचिंग होती है। जो न सिर्फ मसल्स की टेंशन दूर करता है बल्कि दिमाग की भी। तो दिमाग को दुरुस्त रखने में आप इस आसन की भी मदद ले सकते

बालासन

बालासन जिसे चाइल्ड पोज़ भी कहा जाता है। ये आसन भी मन को शांत और स्थिर रखता है। इस आसन को करना बेहद आसान है, तो जब कभी दिमाग अशांत महसूस करें थोड़ी देर ये आसन कर लें।

जानुशीर्षासन

जानुशीर्षासन करने से मन शांत रहता है। इसके अलावा ये आसन अवसाद, थकान, चिंता, सिरदर्द और अनिद्रा के लक्षणों से भी राहत दिलाता है।

सुप्त बद्ध कोणासन

दिमाग में चल रही कई प्रकार की परेशानी से राहत पाने में सुप्त बद्ध कोणासन योग आपकी सहायता कर सकता है। योग आपके दिमाग को तनाव मुक्त करके माइंड फ्रेश करने में आपकी मदद करता है।

हंसने के हैं फायदे, लंबे समय तक जवां रहने के साथ नींद की समस्या भी होगी दूर