बालों को झड़ने से रोकने के लिए 8 योगासन


By Priyanka Singh18, Jul 2022 01:22 PMjagran.com

उत्तानासन

उत्तानासन करने से अपर बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, बालों को जरूरी न्यूट्रिशन मिलता है जिससे बाल झड़ने की समस्या दूर होती है

अधोमुख श्वानासन

इस आसन को करते वक्त भी सिर नीचे की ओर होता है जिससे सिर की ओर ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होता है। इससे बालों का टूटना-गिरना कम होता है

उष्ट्रासन

सिर में ब्लड के सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है यह आसन। जिससे हेयर फॉल कंट्रोल होता है, बाल मजबूत होते हैं और उनकी ग्रोथ भी तेजी से होती है

पवनमुक्तासन

इस आसन को करने से हेयर फॉल तो काफी हद तक कंट्रोल होता ही है साथ ही गैस और ब्लोटिंग की समस्या भी दूर होती है

व्रजासन

बाल झड़ने की समस्या को रोकने में बहुत ही लाभकारी है व्रजासन। इसके अलावा कब्ज और पाचन से जुड़ी समस्याएं भी दूर होती हैं

शीर्षासन

शीर्षासन सिर और स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है। यह स्कैल्प में न्यूट्रिशन और ऑक्सीजन सप्लाई में सुधार करता है। जिससे बालों का गिरना कम होता है

सर्वांगासन

इस आसन से सिर की ओर ब्लड का सर्कुलेशन बढ़ता है जिससे बालों का झड़ना कम होता है और वो मजबूत होते हैं

मत्स्यासन

इस आसन को करने से आपके सिर तक ऑक्सीजन सही मात्रा में पहुंचती है । जिसकी वजह से हेयर फॉलिकल्स मजबूत होते हैं

एंग्जायटी में जहर हैं ये 5 चीजें