सांसों से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए करें ये योगासन


By Amrendra Kumar Yadav03, Nov 2023 07:00 AMjagran.com

बढ़ता प्रदूषण

आजकल मौसम में बदलाव और प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। इसकी वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

खुजली, आंखों में जलन, सांस लेने में तकलीफ

बढ़ते प्रदूषण की वजह से आंखों में जलन, खुजली, सिरदर्द आदि समस्याएं होती हैं। वायु प्रदूषण का सबसे बुरा असर हमारे फेफडों पर पड़ता है।

खांसी, अस्थमा

बढ़ते प्रदूषण की वजह से खांसी, अस्थमा, सांस संबंधी परेशानियां होने लगती हैं। इससे बचने के लिए ये योगासन कर सकते हैं।

भुजंगासन करें

इसे कोबरा पोज के नाम से भी जाना जाता है। यह आसन फेफड़ों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। इसके अलावा रोजाना इस आसन को करने से हृदय संबंधी बीमारियों का भी खतरा कम होता है।

कैसे करें?

इसे करने के लिए सबसे पहले पेट के बल लेट जाएं, हथेलियों को फर्श पर रखें और निचले शरीर को जमीन पर रखते हुए शरीर के ऊपरी हिस्से को ऊपर की ओर उठाएं।

उष्ट्रासन कैसे करें?

इस आसन को करने के लिए घुटनों के बल लेट जाएं, हथेलियों को पैरों पर ले जाएं और पीठ को पीछे की ओर झुकाएं। गर्दन को इसी अवस्था में रखें और फिर वापस इसी मुद्रा में आएं।

कपालभाति

यह प्राणायाम स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। इसे करने के लिए पहले सीधे बैठ जाएं और फिर पेट को अंदर खींचते हुए तेजी से सांस छोड़ें।

5 मिनट तक करें

इस प्राणायाम को रोजाना करीब 5 मिनट तक करें। इससे ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है। इससे मन शांत रहता है और खून साफ होता है।

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

Bank Holidays in November: इतने दिन बैंक रहेंगे बंद,जानें डिटेल्स