इन योगासन को करने से बॉडी रहेगी कूल


By Amrendra Kumar Yadav19, May 2024 11:13 AMjagran.com

गर्मियों का प्रकोप जारी

इन दिनों तेज गर्मियां पड़ रही है, जिसकी वजह से शरीर को कई समस्याएं होती हैं। इस मौसम में गर्मी से बचाव के लिए लोग डाइट में बदलाव करते हैं।

करें ये योगासन

योग हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है, योग करने से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी दुरुस्त रहता है। ऐसे कुछ योगासन की बात करेंगे, जिनको करने से गर्मी से बचाव होता है।

वृक्षासन करें

इस आसन को ट्री पोज के नाम से भी जाना जाता है, इसे करने से गर्मी से राहत मिलती है और शरीर को ठंडक मिलती है।

कैसे करें वृक्षासन?

इस आसन को करने के लिए दाएं पैर को बाएं पैर की जांघ पर रखें और हाथों को ऊपर की ओर उठाएं और इन्हें जोड़ें। इस मुद्रा में करीब 30 सेंकड तक रहें और फिर दूसरे पैर के साथ इसे दोहराएं।

सर्वांगासन करें

यह योग करने से बॉडी संतुलित होती है और मांसपेशियां मजबूत होती हैं। इस आसन को करने के लिए पहले पीठ के बल लेट जाएं और दोनों पैरों को ऊपर उठाएं। अब कोहनियों को जमीन से टिकाकर कमर को सहारा दें।

90 डिग्री का कोण बनाएं

अब पैरों को सीधा रखते हुए 90 डिग्री का कोण बनाएं, इस अवस्था में थोड़ी देर तक रहें और फिर वापस सामान्य मुद्रा में आएं। इस आसन को रोजाना करने से गर्मी से बचाव होता है।

शीतली प्राणायाम से दूर होगी गर्मी

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि शीतली प्राणायाम, इसे करने से गर्मी कम लगती है। इसे करने के लिए जीभ को बाहर निकालकर मोड़ें और अब धीरे-धीरे सांस लें। बार-बार यह प्रक्रिया करें।

गर्मी से होता है बचाव

इस प्राणायाम को करने से गर्मी से बचाव होता है, वहीं मुहांसे की समस्या से भी आराम मिलता है। इसके अलावा हाई बीपी से भी आराम मिलता है।

गर्मियों से बचाव के लिए इन योगासन का सहारा लिया जा सकता है, लाइफस्टाइल से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

मक्का खाने के 5 फायदे