योगिनी एकादशी कब है? जानें पूजन के लिए शुभ मुहूर्त


By Ashish Mishra27, Jun 2024 11:46 AMjagran.com

योगिनी एकादशी

सनातन धर्म में योगिनी एकादशी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि इस दिन पूजा के लिए शुभ मुहूर्त कब है?

योगिनी एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि योगिनी एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस बार 2 जुलाई 2024 को योगिनी एकादशी मनाई जाएगी।

योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि की शुरुआत 01 जुलाई को सुबह 10 बजकर 26 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 02 जुलाई को सुबह 08 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी।

पारण का समय

योगिनी एकादशी पर व्रत रखने वाले लोग 03 जुलाई को सुबह 05 बजकर 28 मिनट से लेकर सुबह 07 बजकर 10 मिनट तक रहेगा।

भगवान विष्णु की पूजा करें

योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए। ऐसा करने से जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होने लगती है।

भोग लगाएं

योगिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करते समय केला और मिठाई आदि चीजों का भोग लगाना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की मनोकामना पूरी होती है।

दीपक जलाएं

योगिनी एकादशी पर पीपल के पेड़ के पास असली के तल का दीपक जलाना चाहिए। इससे धन की कमी दूर होने लगती है।

दान करना

शुभ फल पाने के लिए योगिनी एकादशी पर पूजा करने के बाद गरीबों और जरूरतमंद लोगों को अन्न, वस्त्र और धन का दान करना चाहिए।

पढ़ते रहें

साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों को होगा धन लाभ, करियर में मिलेगी सफलता