हाल में टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
ऐसे में आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबसे कम उम्र में शतक बनाने का रिकॉर्ड कायम किया।
पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ा था। यह कारनामा उन्होंने साल 1996 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज नफीस इकबाल ने 2005 में 19 वर्ष की उम्र में उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 121 रनों की पारी खेलकर इतिहास रचा था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में टेस्ट मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद इलियास ने अपने करियर की इकलौती सेंचुरी लगाई। इस मैच में उन्होंने 126 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान टीम के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने साल 1999 में भारत के खिलाफ 191 गेंदों पर 141 रनों की पारी खेली थी।
पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज इमरान नजीर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ष 2000 में ब्रिजटाउन में शतक जमाया।
क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। सचिन उस वक्त 17 वर्ष के रहे होंगे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com