सर्दी में आपकी गाड़ी रहेगी फिट, अपनाएं ये आसान टिप्स


By Mahak Singh16, Nov 2022 12:26 PMjagran.com

सर्दियों का मौसम

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, इस मौसम में आपको गाड़ी की देखभाल पर अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है ताकि आपको परेशानी का सामना न करना पड़े।

गाड़ी

सर्दियों में अपने साथ-साथ गाड़ी का भी ध्यान रखें, ताकि गाड़ी खराब होने से आपको और आपकी आर्थिक स्थिति को कोई नुकसान न हो।

बैटरी

अगर आपके गाड़ी की बैटरी खराब हो गई है तो उसे तुरंत बदलवा लें नहीं तो ठंड के दौरान सेल्स स्टार्ट करने में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

एयर प्रेशर

हर मौसम की तरह सर्दियों में भी आपको सभी टायरों का प्रेशर बनाए रखने की जरूरत होती है, ताकि गाड़ी अच्छा माइलेज दे।

विंडशिल्ड वाइपर

आपको गाड़ी के वाइपर को बदलने की आवश्यकता है ताकि गाड़ी के अंदर से बाहर अच्छी तरह से दिखाई दे, बारिश में वाइपर का अधिक उपयोग करने के कारण सर्दियोंमें इनका प्रभाव कम हो जाता है।

डिफ्रोस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल

डिफ्रॉस्टर और क्लाइमेट कंट्रोल फीचर कई गाड़ियों के केबिन में मिलते हैं, कोहरा आने से पहले आप इस सिस्टम को अपने गाड़ी में टेस्ट कर लें।

हेडलाइट और फॉगलैंप्स

सर्दियों में कोहरे और धुंध के कारण हम दूर तक नहीं देख पाते हैं, आप चाहें तो सर्दियों के हिसाब से हेडलाइट्स या फॉगलैंप्स लगवा सकते हैं।

आपकी गाड़ी में लगा है स्क्रैच तो घर पर ऐसे करें ठीक