आपका जूता पलट सकता है आपकी किस्मत


By Mahak Singh02, Dec 2022 05:15 PMjagran.com

सफलता

कई बार लाख कोशिशों के बाद भी हमारे हाथ सफलता नहीं लग पाती है, हमारा हर काम विफल होता नजर आता है।

जूता

कुछ लोग इसके पीछे का कारण वास्तु दोष मानते हैं, माना जाता है कि कई बार लोग जूतों को देखकर भी सामने वाले को जज करते हैं।

वास्तु शास्त्र

वास्तु शास्त्र के अनुसार कई बार जूते भी आपकी किस्मत बदल सकते हैं।

गिफ्ट में न दें जूते

कभी किसी को जूते गिफ्ट में नहीं देने चाहिए, वहीं किसी से जूते गिफ्ट में लेने भी नहीं चाहिए।

नौकरी

यदि आप पुराने या फटे जूते पहनकर नौकरी खोजने जाते हैं तो आपको असफलता का सामना करना पड़ेगा, ऐसे में इस दौरान सही या नए जूते ही पहनने चाहिए।

भूरे रंग का जूता

अगर आप अपने ऑफिस या कार्यस्थल पर भूरे रंग के जूते पहनते हैं तो आपके काम में दिक्कत आ सकती है।

जूता रखने का अलग स्थान

घर में जूते रखने के लिए अलग जगह होनी चाहिए, वहीं कभी भी किचन या मंदिर में जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए।

पीतल के ये टोटके चमका सकते हैं किस्मत