ब्लाक हो सकता आपका Whatsapp अकाउंट !


By Mahak Singh26, Oct 2022 06:38 PMjagran.com

Whatsapp

अगर आप Whatsapp से Good Morning जैसे मैसेज या कोई जानकारी असत्यापित है उसे लगातार फॉरवर्ड कर रहे हैं तो सतर्क हो जाएं।

ब्लाक

ये गतिविधियां स्पैम, स्कैम की श्रेणी में आती हैं या Whatsapp उपयोगकर्ता की सुरक्षा से समझौता किया जाता है, तो आपके खाते को ब्लाक किया जा सकता है।

निगरानी

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के दुरुपयोग को रोकने के लिए Whatsapp तीन स्तरों पर निगरानी रखता है।

प्रोटोकॉल

Whatsapp ने यूजर्स के लिए कुछ प्रोटोकॉल तय किए हैं, अगर अकाउंट को ब्लाक होने से बचाना है तो इसका अनुपालन जरूरी है।

मैसेज फारवर्ड

यदि आप किसी मैसेज की प्रामाणिकता के बारे में सुनिश्चित नहीं हैं या संबंधित मैसेज के स्रोत को नहीं जानते हैं, तो उसे फारवर्ड न करें।

परमिशन

किसी को ग्रुप में जोड़ने से पहले यूजर्स की परमिशन लेनी चाहिए।

ब्राडकास्ट लिस्ट

ब्राडकास्ट मैसेज का अधिक इस्तेमाल करने पर लोग आपके मैसेज को रिपोर्ट करने लगते हैं, इससे आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है।

WhatsApp लाया ये दमदार फीचर....