जिम अफ्रो टी10 2023 में पूर्व भारतीय खिलाड़ी यूसुफ पठान ने एक मैच में बल्ले से तबाही मचा दी।
26 गेंद पर 80 रन ठोक कर फैंस को अपनी पुरानी बल्लेबाजी की याद दिला दी।
दरअसल, टी10 लीग में वह जॉबर्ग बफेलो की तरफ से खेल रहे हैं। डरबन कलंदर्स टीम के खिलाफ उन्होंने 28 जुलाई को ताबड़तोड़ बैटिंग की।
इस तूफानी पारी के दम पर उन्होंने अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन कलंदर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 141 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया।
इसके जवाब में जॉबर्ग बफेलो की टीम ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। तीन विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में दिख रही थी।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए यूसुफ पठान ने पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ओवर में 24 रन बनाए।
पठान ने 2 छक्के और 2 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई। पठान ने अपनी पारी के दौरान 4 चौके 6 छक्के लगाए।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com