Yuvraj Singh Birthday: आंकड़ों से कहीं ऊपर है युवराज सिंह का जुनून


By Abhishek Pandey12, Dec 2022 01:19 PMjagran.com

दो बार वर्ल्ड कप ट्राफी

युवराज सिंह उन सौभाग्यशाली खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्हें एक नहीं दो-दो बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है।

2007 वर्ल्ड कप

युवराज टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में टीम का अहम हिस्सा थे और टीम इंडिया ने 2 अप्रैल 2011 को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसमें भी युवराज शामिल थे।

युवराज के विराट रिकॉर्ड

402 इंटरनेशनल मैच, 11,778 रन, 17 शतक और 148 विकेट लेकिन बावजूद इसके ये युवराज के क्रिकेट करियर के साथ न्याय नहीं है क्योंकि वह इन आंकड़ों से कहीं ऊपर हैं। वह एक खिलाड़ी नहीं एक जुनून हैं।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

2011 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने।

362 रन, 15 विकेट

इस वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने 362 रन बनाए और 15 विकेट भी झटके थे।

रिटायरमेंट

युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट और आइपीएल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।

You We Can चैरिटी

कैंसर को मात देने वाले युवराज सिंह अब अपना You We Can नाम की चैरिटी रन करते हैं, जो कैंसर पीड़ित लोगों के इलाज में मदद करती है।

Ind vs Nz: कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के ये महारिकॉर्ड्स