पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। युवराज सिंह ने क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज तक कायम हैं।
2011 के विश्व कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।
2011 के विश्व कप में युवराज ने शानदार बल्लेबाजी की थी। युवराज सिंह ने 9 मैचों की 8 पारियों में 362 रन बनाए थे।
इसके साथ ही युवराज ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी भी की थी। युवराज ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए थे।
इस विश्व कप में युवराज सिंह ने 1 शतक लगाया और 4 अर्धशतक भी लगाए। युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इसी मैच में युवराज सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके लिए ही उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने ये मुकाबला 80 रनों से जीता था।
युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।
वहीं फाइनल मुकाबले में युवराज सिंह ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली थी। युवराज सिंह गौतम गंभीर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए और भारतीय टीम को जीत दिलाई।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com