World Cup 2011: युवराज सिंह ने बल्ले और गेंद से किया था कमाल


By Amrendra Kumar Yadav13, Oct 2023 08:00 PMjagran.com

युवराज सिंह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का नाम इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। युवराज सिंह ने क्रिकेट करियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं, जो आज तक कायम हैं।

2011 का विश्व कप

2011 के विश्व कप में युवराज सिंह का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा, जिसकी बदौलत भारतीय टीम विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही थी।

बनाए थे 362 रन

2011 के विश्व कप में युवराज ने शानदार बल्लेबाजी की थी। युवराज सिंह ने 9 मैचों की 8 पारियों में 362 रन बनाए थे।

चटकाए थे 15 विकेट

इसके साथ ही युवराज ने इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी भी की थी। युवराज ने इस टूर्नामेंट में 15 विकेट चटकाए थे।

1 शतक और 4 अर्धशतक

इस विश्व कप में युवराज सिंह ने 1 शतक लगाया और 4 अर्धशतक भी लगाए। युवराज सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रनों की शानदार पारी खेली थी।

चटकाए थे दो विकेट

इसी मैच में युवराज सिंह ने 2 विकेट लिए। इसके लिए ही उन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत ने ये मुकाबला 80 रनों से जीता था।

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके लिए ही उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था।

फाइनल मुकाबला

वहीं फाइनल मुकाबले में युवराज सिंह ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली थी। युवराज सिंह गौतम गंभीर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए और भारतीय टीम को जीत दिलाई।

पढ़ते रहेंं

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup: सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप पर हैं हिटमैन शर्मा