भारतीय लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल क्रिकेट की दुनिया का एक जाना पहचाना नाम हैं।
अपनी शानदार गेंदबाजी की बदौलत वह कई बार विपक्षी टीमों का हौसला पस्त कर चुके हैं और भारत को जीत दिलाने में कामयाब रहे हैं।
उनके ऐसे ही 3 बेस्ट परफॉर्मेंस की बात करेंगे, जिसमें चहल ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया।
2017 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए एक टी-20 मैच में चहल ने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
भारत की तरफ से टी20 मुकाबले में 6 विकेट लेने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं। उनके सिवा अभी तक किसी ने यह मुकाम नहीं हासिल किया।
साल 2018 में एक वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चहल ने सिर्फ 22 रन देकर 5 विकेट चटकाए और भारतीय टीम को जीत दिलाई।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2019 में खेले गए एक वनडे मुकाबले में चहल ने एक बार फिर कंगारू प्लेयर्स को अपनी फिरकी में फंसाया।
इस मुकाबले में चहल ने 6 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की टीम को हार का स्वाद चखाया।
स्पोर्ट्स और क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com