सड़क पर क्यों बनी होती है जेब्रा क्रॉसिंग, काली और सफेद पट्टीयों का क्या है राज?


By Abhishek Pandey14, Dec 2022 05:27 PMjagran.com

zebra crossing

लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौराहों, अंडरपास आदि जगहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनी होती हैं।

जेब्रा क्रॉसिंग के काम

जेब्रा क्रॉसिंग के जरिए वाहन चलाने वाले लोगों को पता होता है कि उन्हें कहां पर गाड़ी की स्पीड धीमी करनी है या रोकनी है।

कैसे पड़ा नाम

जेब्रा क्रॉसिंग के नाम के पीछे काले और सफेद रंग की क्रॉसिंग के कारण देखने में ये जेब्रा प्रिंट जैसे लगता है। इसलिए इसे जेब्रा क्रॉसिंग कहा जाने लगा।

काली और सफेद लाइन

डामर से बनने वाली सड़कें काली होती हैं और उस पर सफेद धारियां जब प्रिंट की जाती हैं, तो वह कंट्रास्ट में दिखने लगती हैं।

डिजाइन

सफेद धारियां काले रंग पर आसानी से दूर से दिखाई दे जाती हैं। हालांकि कई देशों में अपने हिसाब से क्रॉसिंग की डिजाइन या रंगो को बदल दिया जाता है।

नियम

जेब्रा क्रॉसिंग होने पर इसके कई नियम भी हैं, रेड सिग्नल होने पर वाहन चालकों को अपनी कार या बाइक सड़क पर बनी क्रॉसिंग से पीछे खड़ी करनी होती है।

जुर्माना

पीली पट्टी को पार कर जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा करने पर जुर्माना भी लग सकता है।

Ducati DesestX Launched: Ducati ने लॉन्च की अपनी प्रीमियम बाइक, जानें कीमत